मथुरा के गांव कारब स्थित आदर्श कृषक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विमल कुमार यादव को प्रबंधक समिति द्वारा निलंबित किए जाने के बाद छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर धरना दिया और प्रबंधक समिति के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने राया बलदेव रोड को भी जाम कर दिया, जिससे लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। खप्परपुर चौकी प्रभारी अनुराधा ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे प्रधानाचार्य की बहाली की मांग पर अड़े रहे। चौकी प्रभारी अनुराधा ने प्रबंधक समिति से बात कर छात्रों को शुक्रवार तक प्रधानाचार्य को वापस बुलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र-छात्राएं शांत हुए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रधानाचार्य को पुनः नियुक्त नहीं किया गया, तो वे फिर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे। आदर्श कृषक इंटर कॉलेज कारब के प्रधानाचार्य डॉ. विमल कुमार यादव को सोमवार को निलंबित किया गया था। कॉलेज की प्रबंधक पुष्पा चौधरी ने प्रधानाचार्य पर अनुशासनहीनता, कॉलेज के अभिलेखों का उचित रखरखाव न करने और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। छात्र-छात्राओं को जब निलंबन की जानकारी मिली, तो उन्होंने कॉलेज का मुख्य दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया। लगभग एक घंटे तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों ने कारब बस स्टैंड पर जाकर राया बलदेव रोड जाम कर दिया। जाम की स्थिति को देखते हुए खप्परपुर चौकी प्रभारी अनुराधा मौके पर पहुंचीं। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि प्रधानाचार्य और प्रबंधक समिति के बीच शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस आश्वासन के बाद छात्र-छात्राओं ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
https://ift.tt/PlMihTZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply