DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रधानमंत्री से मिले काशी के महापौर और डिप्टी सीएम:उद्घाटन समारोह में शिरकत करने का निमंत्रण दिया, बृजेश पाठक रहे साथ

वाराणसी में 4 जनवरी से 72वीं नेशनल वालीबाल सीनियर प्रतियोगिता का आगाज होने जा रहा है। सिगरा स्टेडियम में खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर नित्य महापौर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल लगातार जिम्मेदारों के साथ बैठक कर रहे हैं। इसी क्रम में इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के तिवारी ने दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात किया और उन्हें इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में आने का निमंत्रण दिया। इस प्रतियोगिता में देशभर से कुल 73 टीमें (पुरुष व महिला) हिस्सा लेंगी। जिसमें 1000 से अधिक धाकड़ खिलाड़ी काशी की धरती पर अपना दमखम दिखाएंगे। प्रधानमंत्री ने दिया संदेश
महापौर व डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री को इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप का औपचारिक आमंत्रण पत्र सौंपा। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने इस भव्य आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और इसे युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक बताया। यह पहला अवसर है जब पूर्वांचल में इस स्तर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। जो काशी की खेल अधोसंरचना को नई पहचान देगी। गौरवशाली अध्याय की साक्षी बनेगी काशी
महापौर ने प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने के बाद कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ विजन के तहत उनकी अपनी कर्मभूमि काशी अब खेल जगत के एक बड़े गौरवशाली अध्याय की साक्षी बनने जा रही है। आने वाली 4 जनवरी 2026 से सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाली 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इस खेल महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के क्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी एवं उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व यूपी वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष बृजेश पाठक ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ​नंदू और नीरा बढ़ाएंगे उत्साह
इस चैंपियनशिप को खास बनाने के लिए स्थानीय संस्कृति से जुड़े शुभंकरों का चयन किया गया है। नंदी से प्रेरित ‘नंदू’ और गंगा डॉल्फिन ‘नीरा’ इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आधिकारिक शुभंकर होंगे। आयोजन को पारदर्शी बनाने के लिए खिलाड़ियों का औचक एंटी-डोपिंग टेस्ट भी किया जाएगा और मैचों का लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल पर होगा।


https://ift.tt/7sWITEb

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *