प्रदेश भर में अवैध खनन के खिलाफ तीन दिन का विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 5000 से अधिक गाड़ियों की जांच की गई। 400 गाड़ियां अवैध परिवहन व ओवर लोडिंग करती पाई गई। जिनपर 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की ओर से चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान की समीक्षा करते हुए सचिव एवं निदेशक माला श्रीवास्तव ने अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती जिलों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्यों से उपखनिजों का परिवहन केवल आईएसटीपी (ISTP) के साथ ही सुनिश्चित किया जाए। उन्होने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी दशा में ओवरलोडिंग न होने दी जाए। Source Point पर लोडिंग मानकों का पूर्ण अनुपालन कराया जाए।अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग की रोकथाम हेतु स्थापित आई ओ टी आधारित पी टी जेड एवं ए एन पी आर कैमरा युक्त चेकगेट्स को 24×7 सक्रिय रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कठोर, सतत एवं प्रभावी प्रवर्तन ही विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समीक्षा के दौरान बताया गया कि प्रदेश में अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर पूर्ण नियंत्रण के उद्देश्य से भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा संचालित विशेष अभियान के तहत बीते तीन दिनों में 5000 से अधिक उपखनिज परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की गई। जांच में अधिकांश वाहन आवश्यक परिवहन प्रपत्रों के साथ पाए गए, लगभग 400 वाहनों पर अवैध परिवहन/ओवरलोडिंग पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए 1.5 करोड़ रुपये से अधिक का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। अभियान के दौरान 7 एफआईआर भी दर्ज कराई गई हैं। सोनभद्र मे 54,मीरजापुर मे 23,जालौन मे 32, बलिया मे 21,गोरखपुर 15 वाहनों पर व शेष अन्य जिलों के 255 वाहनो, कुल लगभग 400 वाहनो पर जुर्माना लगाया गया है।
https://ift.tt/qcp04TI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply