सिंघ खेड़ा स्टेडियम में चल रही प्रदेश स्तरीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के दौरान एक मैच में बड़ा हादसा हो गया। खेल के दौरान दो खिलाड़ी आपस में टकरा गए, जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें आ गईं। हादसे के बाद दोनों खिलाड़ियों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी झांसी टीम से जबकि दूसरा रामपुर हॉकी हॉस्टल का बताया जा रहा है। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों को सिर में गहरी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। यह घटना उस समय हुई जब मैच के दौरान खेलते हुए अचानक दोनों खिलाड़ियों की हॉकी स्टिक एक-दूसरे के सिर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों खिलाड़ी मैदान पर ही गिर पड़े, जिससे कुछ देर के लिए खेल रोकना पड़ा। मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अस्पताल भेजा। जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सिंघ खेड़ा स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय पुरुष हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रतिदिन मुकाबले खेले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
https://ift.tt/B7fwO3N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply