DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रदेश पूरी तरह माफिया मुक्त है, तुरंत हो रही कार्रवाई:ब्रजेश पाठक बोले- सपा ने हर जिले को माफिया दिया, BJP दे रही मेडिकल-कॉलेज

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर संतकबीरनगर पहुंचे। डिप्टी सीएम ने सपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा शासन में समाजवाद का नारा है, खाली प्लॉट हमारा है जैसी मानसिकता हावी थी। सपा सरकार ने हर जिले को एक माफिया सौंपा, जबकि भाजपा सरकार हर जिले को एक मेडिकल कॉलेज देने का काम कर रही है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि 2017 से पहले सपा राज में कानून-व्यवस्था ध्वस्त थी और अपराधियों को संरक्षण मिलता था। आज प्रदेश पूरी तरह माफिया मुक्त है, किसी भी घटना पर तुरंत कार्रवाई होती है। राहुल गांधी को गरीबों की समझ नहीं बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कांग्रेस और सपा पर भी निशाना साधते हुए कहा, चुनाव में बड़े-बड़े दावे करने वाले राहुल गांधी बिहार में मछली पकड़ते दिखे। अगर कोई उन्हें बता देता कि मछली आम के पेड़ पर रहती है, तो वो पानी में कूदने की बजाय पेड़ पर चढ़ जाते। उन्होंने राहुल गांधी को बड़े बाप का बेटा बताते हुए कहा कि उनका गरीब जनता से कोई सरोकार नहीं है। अयोध्या और आपातकाल का मुद्दा भी उठाया ब्रजेश पाठक ने सपा पर आरोप लगाया कि उनके शासन में राम भक्तों पर लाठी-गोली चलवाई गई और सरयू नदी खून से लाल हो गई थी। कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने संविधान की हत्या कर देश पर आपातकाल थोपा था। जिसकी जवाबदेही न्यायालय ने तय की। मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र डिप्टी सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने, गरीबों की समस्याएं सुनने और जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से लागू करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि भारत रत्न सरदार पटेल की 150वीं जयंती अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम लोगों को उनके चरित्र और योगदान को समझने का अवसर देता है। “योगी जी से पहले किसी ने ऐसा नहीं सोचा। पीएम मोदी के आने के बाद से रन फॉर यूनिटी लगातार आयोजित हो रहा है। सरदार पटेल की मूर्ति न होने पर खेद ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह जिले का दुर्भाग्य है कि यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक भी मूर्ति नहीं है। सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल की रथ यात्रा निकाली जा रही है और पुराने तहसील में बन रहे ऑडिटोरियम का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखने का अनुरोध किया जाएगा।


https://ift.tt/cuXQVLU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *