पहाड़ों पर गिरी बर्फ और वहां से आ रही गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवाओं का असर प्रदेश में देखने को मिला है। माैसम विभाग का कहना है कि ठंडी पछुआ हवाओं के असर से अगले दो-तीन दिनों में यूपी में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। शुक्रवार को पूर्वी यूपी के 27 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं प्रदेश में मेरठ सबसे ठंडा रहा। यहां का तापमान 4.6°C दर्ज किया गया। जबकि नैनीताल का तापमान 5 डिग्री रहा। इसके अलावा इटावा में पारा 4.8°C, बाराबंकी में 6.2°C, कानपुर नगर में 6.4°C और हरदोई में 7°C रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, नए साल पर भी मौसम बिगड़ा रहेगा। भीषण कोहरा पड़ेगा, सर्द हवाएं चलेंगी और बादल भी छाए रहेंगे। इन जिलों में सुबह दृश्यता रही शून्य
घने कोहरे की वजह से बुधवार को सुबह प्रयागराज, कानपुर, बरेली और सहारनपुर में दृश्यता शून्य हो गई।वहीं बहराइच में 20 मी., इटावा में 40 मी., अमेठी, अयोध्या, सोनभद्र और वाराणसी में 50 मीटर दृश्यता दर्ज हुई। सुबह और शाम का तापमान होगा कम आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- उत्तराखंड और हिमांचल के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के असर से गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवाएं यूपी तक पहुंच रही हैं। इसके असर से अगले दो-तीन दिनों में दिन व रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। इसके साथ ही प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरे के घनत्व में भी कमी आएगी। मौसम की तस्वीरें देखिए- घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार की धीमी कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, भदोही, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में अत्यधिक घना कोहरा छाया हुआ है। 96 घंटे में ठंड से 4 लोगों की मौत
इससे पहले क्रिसमस की सुबह अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कोहरे की वजह से सड़कों पर कुछ भी देखना मुश्किल हो गया। सर्द हवाओं से पहाड़ों जैसा महसूस हुआ। 96 घंटे में ठंड से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कानपुर चिड़ियाघर में शेर, बाघ और तेंदुए को ठंड से बचाने के लिए हीटर, ब्लोअर और बल्ब लगाए गए हैं। खाने में मांस बढ़ाया गया है। भालू को दोगुना शहद पिलाया जा रहा है। उसे शकरकंद और अंडा खिलाया जा रहा है। गाजीपुर में बकरियों को स्वेटर पहनाया गया है। आज कैसा रहेगा मौसम? आपके शहर में मौसम कैसा है, आने वाले दिनों कैसे हालात रहेंगे, जानने के लिए स्क्रोल करिए…
https://ift.tt/EbynUHh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply