रामलला की प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर आज से अंगद टीला पर श्रीरामकथा और श्रीरामलीला और मानस पाठ हो रहा है। जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य रामकथा सुना रहे हैं। यह कथा दो जनवरी तक चलेगी। जिसमें संतों के साथ भक्त शामिल हो सकेंगे। शाम 5 बजकर 30 मिनट छत्तीसगढ़ की रामलीला होगी। यहीं पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी का संबोधन भी होगा। समारोह के लिए अयोध्या के 36 महंतों को आमंत्रित किया गया है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा आयोजित द्वितीय प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव में होने वाला पंच दिवसीय संगीतमय श्रीराम चरितमानस पाठ मानस प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा| इस कार्यक्रम में मानस प्रेमी श्रोता भी गायक टीम के साथ रामचरितमानस का पाठ कर सकेंगे। मां आनंदमयी मानस परिवार कानपुर द्वारा संगीतमय श्रीरामचरितमानस पाठ भी होगा
श्री श्री मां आनंदमयी मानस परिवार कानपुर द्वारा आयोजित संगीतमय श्री रामचरितमानस पाठ 22 सदस्यों द्वारा अंगद टीला पर आरंभ हो गया है। कार्यक्रम समन्वयक कुमार गौरव शुक्ला ने बताया की आचार्य ऋषिकेश निवासी स्वामी विज्ञानानंद, कानपुर के योगेश भसीन, मुरैना के राजेश ठाकुर की देख रेख में मानस पाठी क्रमशः मंच पर शास्त्रीय एवं सामान्य स्वरों में पाठ कर रहे हैं। मानस प्रेमियों को कार्यक्रम से सीधा जोड़ने के लिए यह भी व्यवस्था दी गई है कि अग्रिम तीन पंक्तियों में बैठने वाले श्रद्धालुओं को श्री रामचरितमानस व रहल उपलब्ध कराई जाएगी । श्रोतागण भी पाठ करने वाली टीम के साथ रुचि पूर्ण मानस पाठ कर रहे हैं। समूह का प्रयास रहेगा कि प्रतिदिन दो नवान्ह पाठ पूर्ण किए जाएं। समय व परिस्थिति के अनुसार इसमें थोड़ा बहुत बदलाव भी किया जा सकता है। अब हम आपको रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी पर आयोजित कार्यक्रमों की पूरी जानकारी दे रहे हैं.. 29 दिसंबर-सोमवार – प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मानस पाठ – दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक : जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य की रामकथा शाम 5:30 बजे से 7:00 बजे तक : गुरु घसीदास विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ की ओर से रामलीला की प्रस्तुति – शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक : सांस्कृतिक कार्यक्रम 30 दिसंबर-मंगलवार – प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मानस पाठ – दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक : जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य की रामकथा – शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक गुरु घसीदास विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ की ओर से रामलीला की प्रस्तुति – शाम 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक : सांस्कृतिक कार्यक्रम 31 दिसंबर-बुधवार प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मानस पाठ – एक बजे से तीन बजे तक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन समारोह का उद्घाटन करेंगे दोपहर 3:10 बजे से शाम 5:50 बजे तक : जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य की रामकथा – शाम 6:00 बजे से रात 7:30 तक : काव्य पाठ (कवि सम्मेलन) – 7:50 से रात 9:30 तक मालिनी अवस्थी की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम एक जनवरी- 2026 – प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक: मानस पाठ – दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक : जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य की रामकथा – शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक : अनूप जलोटा का भजन गान पूजा दिवाकर की ओर से पुष्पांजलि : कथक नृत्य नाटिका दो जनवरी-2026 – प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक: मानस पाठ – दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक : जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य की रामकथा – शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक : सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरेश वाडेकर, तृप्ति शाक्या का गायन – सालीना चतुर्वेदी की नाट्य प्रस्तुति – राम की शक्ति पूजा
https://ift.tt/uG3jihf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply