DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रतापगढ़ में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण:एएसपी ने ली सलामी, ड्रोन से हुई निगरानी

प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बृजनन्दन राय ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के अनुशासन, एकरूपता, फिटनेस और कार्यकुशलता का निरीक्षण किया। सुरक्षा और प्रशिक्षण की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए पूरे मैदान की ड्रोन कैमरे से वास्तविक समय में निगरानी भी की गई। परेड में टोलीवार ड्रिल और शस्त्र अभ्यास कराया गया। इसमें पुलिसकर्मियों की शारीरिक दक्षता, वर्दी की शुद्धता और परेड मानकों का परीक्षण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने जवानों को अनुशासन और एकरूपता बनाए रखते हुए उच्च स्तर की तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। परेड निरीक्षण के दौरान, अपर पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अवधि आत्म-विकास का सर्वोत्तम अवसर है। उन्होंने आरक्षियों को समय की पाबंदी, शारीरिक दक्षता, सत्यनिष्ठा, वर्दी की शुद्धता और जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद, औपचारिक रिपोर्टिंग (ओ.आर.) के दौरान विभागीय अभिलेखों का अवलोकन किया गया। लंबित प्रकरणों के शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए।


https://ift.tt/MmVAP5E

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *