प्रतापगढ़ जिले में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहा और तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। जिले में विजिबिलिटी लगभग शून्य रही और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। शुक्रवार सुबह से ही जिले की सड़कों पर घना कोहरा छाया रहा। अधिकतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात के दौरान पारा 5.5 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव के आसपास जमा दिखे। इससे पहले गुरुवार को भी जिले में घना कोहरा छाया रहा था, जब तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और दृश्यता लगभग 5 मीटर रह गई थी। लालगंज, कुंडा, रानीगंज और पट्टी तहसीलों में सुबह और शाम के समय आवाजाही पर सबसे ज्यादा असर पड़ा। बाजारों और प्रमुख मार्गों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की अपील की गई है। लालगंज के चाइल्ड स्पेशलिस्ट नीरज शुक्ला ने सलाह दी कि बच्चों को अनावश्यक रूप से ठंड में बाहर न जाने दें और उन्हें गर्माहट बनाए रखें। मौसम वैज्ञानिक देशराज मीणा ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से मैदानी क्षेत्रों में ठंड का असर बढ़ रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में गलन और ठिठुरन में और इजाफा होगा। फिलहाल सर्दी से राहत की उम्मीद कम है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था न होने से लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है। कई स्थानों पर लोग खुद लकड़ियां जलाकर ठंड से बचाव करते दिखे। ठंड की मार रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रही है।
https://ift.tt/dmfjUh8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply