प्रतापगढ़ के कोहंडौर थाना क्षेत्र के अतरसंड गांव में एक 33 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला है। मृतक की पहचान संजय सरोज पुत्र राम मिलन के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। संजय सरोज लखनऊ में निजी नौकरी करता था और गुरुवार को मेला देखने अपने गांव आया था। गुरुवार शाम को वह अपने दोस्तों के साथ मेला देखने निकला था। देर रात तक घर न लौटने और मोबाइल स्विच ऑफ होने के कारण परिजनों को लगा कि वह किसी पार्टी में होगा। शुक्रवार सुबह शौच के लिए खेत गए ग्रामीणों ने घर से करीब 200 मीटर दूर संजय का शव पड़ा देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजनों ने डायल 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर कोहंडौर थाना अध्यक्ष धनंजय रॉय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक संजय की मां आशा देवी ने पुलिस को बताया कि गांव के दो युवकों ने उनके बेटे को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद संजय के एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने भेज दिया है। पुलिस ने शव को जांच के लिए सीएचसी कोहंडौर भेजा, जहां डॉक्टरों ने बताया कि शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि शराब के नशे में रात भर खेत में गिरने से संजय की मौत हुई होगी। थाना अध्यक्ष धनंजय रॉय ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की गहनता से जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/beHr2O8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply