DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज के बिजली कक्ष में धमाका:मीटर चेंबर ब्लास्ट से अफरा-तफरी, फायर टीम ने स्थिति संभाली

प्रतापगढ़ शहर के मेडिकल कॉलेज परिसर में आज दोपहर बिजली कक्ष के मीटर चेंबर में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद धुआं उठता देख परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, फायर टीम और अस्पताल कर्मियों की तत्परता से स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया। यह घटना शुक्रवार दोपहर को हुई, जब मेडिकल कॉलेज के परिसर स्थित बिजली मीटर चेंबर में अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास मौजूद लोग घबराकर बाहर भागे। धमाके के कारण बिजली कक्ष के बंद शटर कई जगह से उखड़ गए। ब्लास्ट के बाद कमरे के अंदर से लगातार धुआं निकलता देख मौजूद लोगों ने तुरंत फायर टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही अस्पताल के स्टाफ ने मौके पर लगे अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर आग पर प्रारंभिक नियंत्रण का प्रयास किया। कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे बिजली कक्ष की जांच-पड़ताल कर स्थिति का आकलन किया। फिलहाल, ब्लास्ट के कारणों की जांच जारी है। इस घटना ने मेडिकल कॉलेज परिसर में बिजली कक्ष की सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। कॉलेज प्रशासन ने तकनीकी टीम को घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं।


https://ift.tt/XwN83vD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *