प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात एक सड़क हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। निमंत्रण से लौट रहे दो बाइक सवारों को हीरागंज चौराहे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान माघी निवासी आशीष कोरी (18) के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका चचेरा भाई अभिषेक (19) गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक नगर पंचायत हीरागंज के कल्यानपुर स्थित अपनी मौसी के यहां शादी समारोह में हल्दी रस्म में शामिल होने गए थे। रात लगभग एक बजे वे हीरागंज चौराहे के बीच में पहुंचे थे, तभी डेरवा की दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को रौंद दिया। इस दुर्घटना में आशीष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही महेशगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने आशीष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायल अभिषेक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दुर्घटना के बाद मौके से डंपर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।
https://ift.tt/2cIH4dr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply