प्रतापगढ़ के कोहंडौर थाना क्षेत्र के चंदीपुर हंसी पुलिया के पास देर शाम चेकिंग के दौरान पुलिस की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक लुटेरे के दाहिने पैर में गोली लगी। जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट का एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन, चोरी की R15 बाइक, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। थाना कोहंडौर क्षेत्र के हाथसरा के पास मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने घटना के शीघ्र अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कई टीमों का गठन किया। टीमें लगातार साक्ष्य संकलन, तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थीं। मुठभेड़ में हुई गिरफ्तारी चंदीपुर हंसी पुलिया के पास चेकिंग के दौरान R15 बाइक सवार दो संदिग्धों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में लूटकांड से जुड़े शातिर बदमाश अंकित सरोज (20) के दाहिने पैर में गोली लगी। वहीं उसका साथी रोहित (19) मौके से दबोच लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल प्रतापगढ़ भेजा गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/vIx23MK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply