प्रतापगढ़ में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामगढ़ से मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। यह दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब 8 बजे संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के गड़ौवा पुल के पास खनवारी-कुसुवापुर मार्ग पर हुई। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मौली गांव निवासी सागर गौतम अपने पड़ोसी लकी गौतम के साथ ननिहाल बहादुर का पुरवा से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे नवाबगंज थाना क्षेत्र के अदलाबाद निवासी 20 वर्षीय गोलू की बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि सागर गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। लकी गौतम और दूसरी बाइक पर सवार गोलू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर 112 पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामगढ़ पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद दोनों गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक सागर गौतम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक सागर गौतम अपने दोस्त के साथ अपनी मौसी के घर शादी में शामिल होने जा रहे थे।
https://ift.tt/izeGSoY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply