प्रतापगढ़ में शनिवार रात रंजिश में दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग हो गई। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। उसके गले में गोली लगी। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद गांव में तनाव है। पुलिस फोर्स तैनात है। मामला कुंडा कोतवाली क्षेत्र के सरियावा गांव का है। सरियावा गांव में दो परिवारों के बीच लंबे समय से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। शनिवार देर शाम करीब 9 बजे दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। यह मारपीट और फिर फायरिंग में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोलीबारी में मोहम्मद फुरकान (20) को गले में गोली लगी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी एहतेशाम उर्फ साहिल भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण दोनों घायलों को कुंडा सीएचसी ले गए। डॉक्टरों ने फुरकान को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल साहिल को प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया। युवक की मौत के बाद अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई और परिजनों ने पुरानी रंजिश को हमले का कारण बताया। गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है। सूचना मिलते ही एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय और कुंडा कोतवाल अवन दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू की। पुलिस के अनुसार, मामूली विवाद की आड़ में हत्या की आशंका जताई जा रही है।
https://ift.tt/fo1M36k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply