प्रतापगढ़ में कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पिंगरी गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल सरोज की सोमवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब राहुल अपनी बाइक से ससुराल जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, राहुल महेशगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सोहाग स्थित अपनी ससुराल जा रहे थे। देर शाम जब वह कुंडा–जेठवारा मार्ग पर स्थित अंजनी पुल के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद राहुल को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान बबलू यादव और पूर्व प्रधान रिंशू सिंह परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है।
https://ift.tt/e0bT98u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply