प्रतापगढ़ जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। तापमान में गिरावट के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं गांवों में फसलों पर मौसम का मिला-जुला असर देखा जा रहा है। बुधवार सुबह पूरे जिले में घने कोहरे की मोटी चादर छा गई, जिससे ठंड और ठिठुरन बढ़ गई। नेशनल हाईवे सहित अन्य मार्गों पर विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। मौसम वैज्ञानिक देशराज मीणा के अनुसार, मंगलवार रात तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि बुधवार सुबह यह 8 डिग्री रहा। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। लालगंज तहसील के गांवों में फसलों पर ठंड का असर स्पष्ट दिख रहा है। किसानों के मुताबिक, आलू की फसल में पाले जैसी स्थिति से सड़न का खतरा बढ़ गया है। वहीं, सरसों की फसल में फूल झड़ने की समस्या सामने आ रही है। इसके विपरीत, गेहूं की फसल के लिए यह मौसम फायदेमंद साबित हो रहा है। खेतों में गेहूं की बढ़वार तेजी से हो रही है। ठंड के कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं। लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) के अधीक्षक डॉ. अरविंद ने बुजुर्गों और बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने गर्म कपड़े पहनने और सुबह-शाम विशेष सावधानी बरतने का आग्रह किया है।
https://ift.tt/SWXhi1O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply