प्रतापगढ़ जिले में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो गई है। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। लगातार ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बीते शाम से ही कोहरे का असर दिखाई देने लगा था। पिछले चार दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं, जिससे कुछ घंटों के लिए गलन बढ़ गई थी और रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। सुबह के समय गलन से लोग परेशान रहे। कोहरे के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। मंगलवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और मालदा टाउन से नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली एक्सप्रेस रद्द कर दी गईं। स्टेशन अधीक्षक जेपी शुक्ला ने बताया कि कंट्रोल से दो ट्रेनों के निरस्त होने की सूचना मिली है। इसके अतिरिक्त, कई अन्य ट्रेनें भी कोहरे की वजह से विलंब से जंक्शन पर पहुंच रही हैं।
जिले के कुंडा, कालाकांकर, बाबागंज, बिहार और रामपुर संग्रामगढ़ जैसे ब्लॉकों में लगभग 4 हजार हेक्टेयर में आलू की फसल बोई गई है। किसान आलू को नकदी फसल के रूप में उगाते हैं और अक्सर इसे पकने से पहले ही खोदकर बाजार में बेच देते हैं, ताकि खाली खेतों में गेहूं, मटर या सरसों की बुवाई की जा सके।
पिछले एक सप्ताह से शाम चार बजे से सुबह दस बजे तक इलाके में पूरी रात घना कोहरा छाया रहता है। बादलों के न हटने और सूर्य की रोशनी खेतों तक न पहुंचने के कारण आलू की फसल पर पाला पड़ने और झुलसा रोग लगने की संभावना बढ़ गई है। इससे चिंतित किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए विभिन्न उपाय कर रहे हैं।
https://ift.tt/p0LyuJc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply