प्रतापगढ़ में ठंड और कोहरे के प्रकोप के बीच एआरटीओ प्रवर्तन विभाग सक्रिय हो गया है। एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप गुप्ता ने पिछले 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 भारी और ओवरलोड वाहनों को सीज किया है। इसके अतिरिक्त, दो दर्जन से अधिक वाहनों का चालान भी किया गया है। एआरटीओ की इस कार्रवाई में बसें और ओवरलोड ट्रक शामिल थे। विभाग ने चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ दिलीप गुप्ता ने बताया कि भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण सड़क हादसों की आशंका बढ़ जाती है। इसी खतरे को देखते हुए एआरटीओ प्रवर्तन की टीम लगातार सक्रिय है और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई कर रही है। जिन वाहनों में ओवरलोडिंग, फिटनेस की कमी या कागजात पूरे नहीं थे, ऐसे वाहनों का चालान किया गया। विशेष रूप से, उन वाहनों पर भी कार्रवाई हुई जिन्होंने सड़क नियमों का उल्लंघन किया था। ओवरलोड वाहनों के चलने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, जिसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
https://ift.tt/hJEjP3g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply