प्रतापगढ़ के बाघराय थाना क्षेत्र में एक अधेड़ पर जानलेवा हमला किया गया है। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने युवक को रास्ते में रोककर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से पीटा। हमलावर अधेड़ के घर में भी घुस गए और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना बाघराय थाना क्षेत्र के गोसाई का पनुली गांव में हुई। पीड़ित प्रेम कुमार मिश्र ने थानाध्यक्ष को दी तहरीर में बताया कि आज वह सुबह 7 बजे करीब स्कूल की गाड़ी लेकर अपने घर से निकले थे। तभी गांव के रामकुमार मिश्र, परमेश्वर मिश्र, जितेंद्र कुमार मिश्र, मालती और बड़कऊ सहित कई लोगों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया। प्रेम कुमार मिश्र के अनुसार, आरोपियों ने पहले उन्हें गाली-गलौज की और फिर अचानक कुल्हाड़ी, लाठी व डंडों से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी उनके सिर पर लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अपनी जान बचाने के लिए जब वे भागकर घर पहुंचे, तो हमलावर उनके पीछे-पीछे घर में घुस गए। घर में घुसकर आरोपियों ने प्रेम कुमार की पत्नी सुनीता देवी और बेटे अहुल मिश्र को भी बेरहमी से पीटा। उन्होंने घर का सामान भी तोड़फोड़ दिया। प्रेम कुमार के चीखने-चिल्लाने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित प्रेम कुमार मिश्र ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पूरे परिवार की जान को गंभीर खतरा है। बाघराय पुलिस ने बताया कि उन्हें तहरीर मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ahkB5Q9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply