प्रतापगढ़ पुलिस को अपराध नियंत्रण अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। लीलापुर पुलिस ने एक अंतरजिला अपराधी मोहम्मद अनीश (40) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। अनीश पर प्रतापगढ़ और रायबरेली जिलों में लूट, डकैती, दुष्कर्म और आर्म्स एक्ट सहित 10 गंभीर मामले दर्ज हैं। यह गिरफ्तारी बुधवार सुबह लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरासुन्दरपुर-बाबूगंज रोड पर शिवबोझ तिराहे के पास हुई। पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका गया। कार में मौजूद व्यक्ति की पहचान पतुलकी गांव निवासी मोहम्मद अनीश पुत्र अब्दुल रज्जाक के रूप में हुई। तलाशी के दौरान अनीश के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार को भी कब्जे में ले लिया। बरामदगी के आधार पर लीलापुर थाने में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि अनीश के खिलाफ प्रतापगढ़ और रायबरेली में कुल 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, डकैती, दुष्कर्म, हत्या का प्रयास, एससी/एसटी एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, और गुण्डा एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। वह वर्ष 2013 से 2024 तक लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। यह कार्रवाई एएसपी पश्चिमी बृजनंदन राय और सीओ लालगंज आशुतोष मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में की गई। टीम में उपनिरीक्षक दीपक कुमार यादव, कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह, कुन्दन शर्मा, प्रमेश यादव और प्रेमदत्त शामिल थे।
https://ift.tt/ma3Wldy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply