प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया, जिसकी सलामी पुलिस अधीक्षक ने ली। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के अनुशासन, एकरूपता, फिटनेस और कार्यकुशलता पर विशेष बल दिया। एसपी ने विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परेड में टोलीवार ड्रिल अभ्यास कराया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों की अनुशासन, एकरूपता और शारीरिक दक्षता का परीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासन, वर्दी की शुद्धता, शारीरिक दक्षता और समय की पाबंदी बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षण अवधि को आत्म-विकास का सर्वोत्तम अवसर बताते हुए सत्यनिष्ठा, व्यवहार-कुशलता और जनता के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। परेड के दौरान फॉरेन्सिक टीम ने अधिकारी-कर्मचारियों को आपराधिक घटनाओं में साक्ष्य संकलन, क्राइम सीन को संरक्षित रखने और अग्निशामक उपकरणों के प्रभावी उपयोग का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। सुरक्षा व्यवस्था और प्रशिक्षण की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन कैमरे से संपूर्ण गतिविधियों की निगरानी भी की गई।
पुलिसकर्मियों की शारीरिक क्षमता और मानसिक स्फूर्ति बनाए रखने के उद्देश्य से फिटनेस ड्रिल, दौड़ और अन्य शारीरिक अभ्यास भी कराए गए। पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्ड की सलामी लेने के बाद शस्त्रागार का निरीक्षण किया। उन्होंने शस्त्रों के रखरखाव, अभिलेखीय प्रविष्टि और सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, पुलिस मेस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और व्यवस्थापन की समीक्षा की गई। बेहतर गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सुधारात्मक उपाय सुझाए गए। पुलिस आदेश कक्ष में औपचारिक रिपोर्टिंग (ओ.आर.) करते हुए विभागीय अभिलेखों का अवलोकन किया गया और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
पुलिस कैंटीन और आर.ओ. जल शुद्धिकरण संयंत्र का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ स्वच्छता, पारदर्शिता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर स्वच्छता, बागवानी, अनुशासन और समग्र व्यवस्थापन का निरीक्षण किया गया।
अंत में, कंट्रोल रूम और 112 आपातकालीन सेवा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कर्मियों की कार्यप्रणाली, अभिलेखीय व्यवस्था और प्रतिक्रिया तत्परता का अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने निरंतर सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
https://ift.tt/inywOBA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply