प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने नव वर्ष के पहले दिन ग्राम चौकीदारों को कंबल और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन लीलापुर थाने का भी निरीक्षण किया और चौकीदारों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। पुलिस अधीक्षक ने ग्राम चौकीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों की रोकथाम और समय-समय पर सूचनाएं उपलब्ध कराने में ग्राम प्रहरी पुलिस के लिए एक सशक्त कड़ी हैं। एसपी ने चौकीदारों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, भविष्य में ग्राम चौकीदारों की कार्यक्षमता और गतिशीलता बढ़ाने के उद्देश्य से साइकिल वितरण सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में भी जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने सभी ग्राम प्रहरियों से अपेक्षा की कि वे पूर्ण निष्ठा, सजगता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस प्रशासन को निरंतर सहयोग प्रदान करेंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन थाना लीलापुर के कार्यों की प्रगति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, संरचनात्मक मानकों और निर्धारित समय-सीमा के अनुरूप कार्य पूर्ण कराने के संबंध में संबंधित अधिकारियों और निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने यह भी निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, ताकि भविष्य में पुलिसकर्मियों और आमजन को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
https://ift.tt/kyOMiln
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply