गढ़मुक्तेश्वर में पौष पूर्णिमा के अवसर पर तीर्थ नगरी ब्रजघाट और पुष्पावती पूठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान गंगा तट ‘हर-हर गंगे’ के जयकारों से गूंज उठा। अनेक भक्तों ने गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित किया। स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं ने श्री सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया और मंदिरों में आयोजित भजन-कीर्तन में भाग लिया। भक्तों ने विधि-विधान से मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की। इसके अतिरिक्त, कई श्रद्धालुओं ने गरीब और असहाय लोगों को अन्न, वस्त्र और धन का दान देकर पुण्य कमाया। पुलिस प्रशासन भी इस दौरान सतर्क रहा। पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति से बचने और श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए लगातार निगरानी की। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में ओवरब्रिज निर्माण के कारण वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड से निकाला जा रहा है। रास्ता संकरा होने के कारण यहां चौबीसों घंटे जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।
https://ift.tt/GxYZijf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply