DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पॉलिटेक्निक में इंडस्ट्री ओरिएंटेड पर नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे:दाखिले बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जाएगा, 1.34 लाख ने इस सत्र में लिया एडमिशन

लखनऊ में अब पॉलिटेक्निक संस्थानों में बदलते औद्योगिक परिवेश और बाजार की जरूरतों के हिसाब से नये पाठ्यक्रम शुरू किये जाएंगे। इसका उद्देश्य छात्रों को ऐसे कौशल प्रशिक्षण दिया जाएं। ताकि कोर्स पूरा करते ही छात्रों को तत्काल रोजगार मिल सके। अभ्यर्थियों को इंडस्ट्री ओरिएंटेड डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रति जागरूक करने किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को पारंपरिक पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें व्यावहारिक ज्ञान मिले। ये बातें प्राविधिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेन्द्र भूषण ने बुधवार को पॉलीटेक्निक चलो अभियान-2026 के तहत आयोजित बैठक में कहीं। नरेंद्र भूषण ने हर जिले में इसके प्रचार प्रसार के निर्देश दिये। प्राविधिक शिक्षा की महानिदेशक सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि डिजिटल माध्यमों की मदद से युवाओं को जागरूक करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचा जा सके। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की रूचि तकनीकी शिक्षा की ओर बढ़ाना और आगामी सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदनों की संख्या में इजाफा करना। इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्स प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पॉलिटेक्निक चलो अभियान-2026 को सफल बनाने के साथ-साथ अभ्यर्थियों को इंडस्ट्री ओरियेन्टेड डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस वर्ष ज्यादा हुए दाखिले संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 2024 में 4,12759 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से 1,15444 ने दाखिला लिया। जबकि वर्ष-2025 में 4,25993 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और 1,34628 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया है। इस मौकेपर विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा विनोद कुमार, प्राविधिक शिक्षा निदेशक अजीज अहमद, शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक एफआर खान, प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव संतोष कुमार मौजूद रहे।


https://ift.tt/ZNE9QuT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *