प्रयागराज में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रयागराज कमिश्नरेट की थाना फूलपुर पुलिस टीम ने पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लल्लू राम पुत्र जेठू, निवासी ग्राम मनिकापुर, थाना फूलपुर, कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र लगभग 40 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना फूलपुर में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिसमें पॉक्सो एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी घटनाओं के बाद से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लंबे समय से प्रयासरत थी। जिसमें पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी फूलपुर कस्बे के फ्लाईओवर के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही थाना फूलपुर की टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले से संबंधित साक्ष्यों को सुरक्षित किया गया है और फाइल जल्द ही न्यायालय में प्रस्तुत की जाएगी। पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर संचालित विशेष अभियान के क्रम में गंगानगर जोन में निगरानी और सघन तलाशी अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानगर एवं अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के नेतृत्व में थाना फूलपुर पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वांछित अपराधी को दबोच लिया।
https://ift.tt/9pRVLhy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply