हरदोई जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के जहानीखेड़ा और जेबीगंज के बीच डेल पंडरवा के पास शनिवार देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। शाहजहांपुर से बिहार की ओर जा रहा यह ट्रक (UP12 AT6633) अचानक नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार होने के कारण वह हाईवे किनारे एक पेड़ से टकराया और फिर खाई में जा गिरा। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक अनुज कुमार (लगभग 30 वर्ष, निवासी झालू, जिला शामली) वाहन के अंदर ही फंस गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल हाईवे पेट्रोलिंग टीम को घटना की सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से गंभीर रूप से घायल चालक को क्षतिग्रस्त केबिन से बाहर निकाला। उसे एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी पसगवां भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आगे के इलाज के लिए रेफर करने की संभावना जताई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, ट्रक तेज गति में था और चालक के नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस वाहन में किसी संभावित तकनीकी खराबी की भी जांच कर रही है, जो दुर्घटना का कारण बन सकती है। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्षतिग्रस्त ट्रक को हटवाया और आवागमन को सुचारु कराया। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई और स्थिति सामान्य बनी रही। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
https://ift.tt/giV8HTd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply