पेट्रोल पंप के एक मैनेजर पर चेक के माध्यम से 19 लाख 1 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला हथिगवां थाना क्षेत्र का है। पूरे कृष्णाराम विसहिया गांव निवासी मुनेश मिश्रा ने न्यायालय में वाद दायर किया था। मुनेश मिश्रा नारायण किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर हैं। उनकी फर्म का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा, कुंडा में है। कोतवाली स्थित राम बाग चौंसा में उनके पेट्रोल पंप पर अविनाश तिवारी, निवासी भोरा का पुरवा बिसहिया, मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। वार्षिक लेखा-जोखा के लिए बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने पर मुनेश मिश्रा को धोखाधड़ी की जानकारी हुई। आरोप है कि मैनेजर अविनाश तिवारी ने कई बार चेक के जरिए कुल 19 लाख 1 हजार रुपये का गबन किया। मुनेश मिश्रा ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर हथिगवां पुलिस ने पेट्रोल पंप मैनेजर अविनाश तिवारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
https://ift.tt/S0LiXq8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply