प्रयागराज के धूमनगंज में राम भरोस राम नाम के व्यक्ति को पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 6.39 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया। ऑनलाइन ठगों ने पेट्रोल पंप एलॉटमेंट का झांसा देकर उनसे अलग-अलग बार में खातों से रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में नंबर भी स्विच ऑफ कर दिया। अखबार में एड देखकर किया था आवेदन एक सितम्बर 2025 को द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर देखकर किसान सेवा केंद्र (KSK) पेट्रोल पम्प के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन के 24 घंटे बाद उन्हें कॉल आया और कहा गया कि उनके नाम से पेट्रोल पम्प स्वीकृत हो गया है। ऑनलाइन मंगाए दस्तावेज कॉल करने वालों ने दस्तावेज ऑनलाइन भेजने को कहा और विभिन्न चरणों की फीस, वेरिफिकेशन, लाइसेंस और एनओसी के नाम पर रकम जमा कराई। पीड़ित ने भरोसा कर अलग-अलग तिथियों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक खाते में कुल 6,39,890 रुपये ट्रांसफर किए। तब हुआ ठगे जाने का अहसास पीड़ित ने बताया कि जिन मोबाइल नंबरों से उनसे संपर्क किया जाता था, अब वे सभी स्विच ऑफ आ रहे हैं। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने मिलने से भी बचना शुरू कर दिया। तब पीड़ित को समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। नंबर की डिटेल निकलवाई जा रही ठगे जाने का अहसास होने पर उसने धूमनगंज थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। धूमनगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजेश उपाध्याय ने बताया कि जिस नंबर का इस्तेमाल ठगी में हुआ, उसकी डिटेल निकलवाई जा रही है।
https://ift.tt/rFRU7c0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply