प्रयागराज के जार्जटाउन में पेट्रोल छिड़ककर दो बाइकें और एक ऑटो फूंक दिया गया। दो पक्षों में झगड़े के बाद एक पक्ष की ओर से यह खौफनाक कदम उठाया गया। गनीमत रही कि आग बस्ती में नहीं फैली वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 2:30 बजे रात घटना
सुरेश भारतीया हासिमपुर रोड जार्जटाउन के रहने वाले हैं। उन्होंने पुलिस को बताया 26 दिसंबर की रात लगभग 2:30 अंकित भारतीया, पवन भारतीया, रोहित भारतीया, मोहित भारतीया, दिलीप उर्फ काजू ने पुरानी रंजिश को लेकर उनकी तीन गाड़ियों में आग लगा दी। इनमें एक ऑटो व दो बाइकें थीं। आरोपियों ने पहले तीनों वाहनों पर पेट्रोल छिड़का और फिर इन्हें आग के हवाले कर दिया। तेज धुआं उठा तब हुई जानकारी
तेज धुआं उठने पर वह घर से बाहर निकले तो उन्हें जानकारी हुई। वह जब तक कुछ कर पाते, तीनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं। किसी तरह आग बुझाई गई लेकिन तब तक गाड़ियां जल चुकी थीं। जलाए गए वाहनों में ऑटो उनके भाई का था। यही नहीं आरोपियों ने विरोध पर गालीगलौज की और धमकाया कि तुम्हें जान से मार देंगे। गनीमत रही कि आग समय रहते बुझा ली गई और यह घरों तक नहीं फैल सकी वरना नुकसान बड़ा हो सकता था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
जार्जटाउन थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/krCeaD9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply