बलिया में आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित होगी। वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद कुमार दूबे ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने कार्यालयों में पेंशन प्रकोष्ठ का गठन सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, सेवानिवृत्ति से संबंधित प्रकरणों की नियमित समीक्षा के लिए प्रत्येक माह कम से कम एक बार मासिक बैठक आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया है। प्रशासन की मंशा है कि पेंशन से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण हो। इसी क्रम में, सभी कार्यालयाध्यक्षों को मासिक बैठक में प्राप्त प्रकरणों एवं उनके निस्तारण की स्थिति को निर्धारित प्रारूप पर तैयार कर प्रतिमाह प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। पेंशनर्स दिवस की बैठक में समस्त कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं पेंशन पटल सहायक की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस बैठक में पेंशनरों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और उनके समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
https://ift.tt/MKFTvxy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply