संभल के जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बुधवार शाम 7 बजे शुरू हुई इस बैठक में संभल कल्कि देवतीर्थ समिति और पर्यटन विभाग के अधिकारी शामिल हुए। इसमें सम्राट पृथ्वीराज चौहान और महारानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा स्थापना, 24 कोसीय परिक्रमा विजन प्लान, सड़क चौड़ीकरण और तीर्थ स्थलों के विकास जैसे विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने थाना ऐंचौड़ा कम्बोह गांव स्थित कल्कि धाम के सड़क मार्ग के चौड़ीकरण की प्रगति की जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी ने बताया कि विद्युत विभाग से अभी तक एस्टीमेट प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को तत्काल एस्टीमेट बनाकर लोक निर्माण विभाग को भेजने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त, हसनपुर से मंगरौला को जोड़ने वाले मार्ग के प्रस्ताव पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नगर पालिका परिषद संभल के अंतर्गत सम्राट पृथ्वीराज चौहान और महारानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा स्थापित करने पर भी विचार किया गया। साथ ही, 24 कोसीय परिक्रमा विजन प्लान, तीर्थ स्थलों के विकास के लिए आवश्यक भूमि क्रय करने और कुरुक्षेत्र तीर्थ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी गहन चर्चा हुई। नैमिषारण्य तीर्थ के प्राचीन क्षेमनाथ मंदिर के महंत बालयोगी दीनानाथ ने 24 कोसीय परिक्रमा के अंतर्गत क्षेमनाथ तीर्थ के पास स्थित बाईपास से परिक्रमा मार्ग को ऊंचा रखने का सुझाव दिया। उनका तर्क था कि इससे बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से बचा जा सकेगा। समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने एसडीएम संभल को तीर्थ स्थलों का दौरा कर दस्तावेजीकरण एकत्र करने और कैलादेवी धाम में बनी गौशाला में चारा की मैपिंग कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सौरभ कुमार पाण्डेय, एसडीएम संभल रामानुज, प्राचीन तीर्थ क्षेमनाथ के महंत बालयोगी दीनानाथ, अनंतपुरी महाराज अट्टा अतौरा, महंत ऋषिराज गिरी मां कैलादेवी धाम, संजय गुप्ता पोली, छत्रपाल, राजकुमार शर्मा और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/LrQAoSs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply