उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। ठाकुर देवरिया जिला जेल में बंद हैं और 1 जनवरी 2026 से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि गिरफ्तारी के समय की CCTV फुटेज और CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) उपलब्ध कराई जाए, ताकि कथित पुलिसिया उत्पीड़न का सच सामने आ सके। लेकिन पुलिस इन सबूतों को देने से इनकार कर रही है। अजय राय ने कहा, “एक ईमानदार पूर्व आईपीएस अधिकारी को 1999 के 25-26 साल पुराने प्लॉट आवंटन मामले में FIR दर्ज कर जेल में ठूंस दिया गया। वहीं, बाहुबली, कोडीन माफिया, अवैध खनन करने वाले और खुलेआम धमकियां देने वाले आजाद घूम रहे हैं। जेल में भी अमिताभ ठाकुर के साथ बदसलूकी और उत्पीड़न जारी है। उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई है, जान पर खतरा बन आया है, लेकिन सत्ता और सिस्टम खामोश है। अजय राय ने अमिताभ ठाकुर का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। देखिए वीडियो… अजय राय बोले कांग्रेस अमिताभ ठाकुर के साथ कांग्रेस नेता ने BJP सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “यह डबल इंजन नहीं, डबल स्टैंडर्ड वाली सरकार है। जो सच बोलने वालों को कुचलती है और अपराधियों को संरक्षण देती है। सत्ता का अमिताभ कोई भी हो सकता है, लेकिन इतिहास का अमिताभ वही होता है जो भ्रष्ट और जातिवादी व्यवस्था के सामने नहीं झुकता। राय ने आगे कहा, “कांग्रेस अमिताभ ठाकुर के साथ खड़ी है और इस अन्याय के खिलाफ हर मंच पर आवाज उठाती रहेगी। प्लॉट आवंटन का ये है मामला अमिताभ ठाकुर को दिसंबर 2025 में गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि 1999 में देवरिया के SP रहते हुए उन्होंने अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के नाम पर औद्योगिक प्लॉट आवंटन में फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया और पद का दुरुपयोग किया। ठाकुर इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हैं। वे लंबे समय से विभिन्न सरकारों के खिलाफ भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर आवाज उठाते रहे हैं। जेल में ठाकुर ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं और CCTV फुटेज की मांग की है। उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई चल रही है, लेकिन अनशन जारी रहने से उनकी सेहत बिगड़ रही है।
https://ift.tt/leMkp1L
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply