DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर और पत्नी पर वाराणसी में FIR:सीएम के करीबी अंबरीश सिंह भोला ने चौक थाने में दी तहरीर, कफ सिरप सिंडिकेट में लिया था नाम

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ सीएम के करीबी वाराणसी के अंबरीश सिंह भोला ने एफआईआर दर्ज कराई है। अंबरीश सिंह भोला ने चौक थाने में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वो सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उनकी छवि धूमिल करने के लिए पूर्व आईपीएस ने अपने एक्स हैंडल पर आपत्तिजनक और झूठा आरोप लगाया है। ऐसे में एफआईआर दर्ज की जाए। इस संबंध में चौक थाने में पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। सीएम के करीबी ने दर्ज कराई FIR
चौक थाने में तहरीर देते हुए अंबरीश सिंह भोला ने बताया – अमिताभ ठाकुर पूर्व आईपीएस ने अपने एक्स हैंडल @amitabhthakur से 30 नवंबर को एक लेटर पोस्ट किया। जिसमें नूतन ठाकुर का एक तरफ नाम लिखा है। दोनों के नाम के निचे क्रमशः अध्यक्ष और महासचिव आजाद अधिकार सेना लिखा है। इस लेटर के साथ ही एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है। जिसमें मेरे खिलाफ कथित रूप से आपराधिक प्रकरण में संलिप्तता का झूठा और मनगढंत आरोप लगाया है। जिससे मेरी छवि धूमिल हुई है। ऐसे में हमने एफआईआर दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी है। मंत्री के खिलाफ भी बेबुनियाद आरोप
अंबरीश ने कहा – अमिताभ ठाकुर ने इस लेटर और वीडियो को अन्य सोचल मीडिया साइट्स पर भी प्रेषित किया जिसे लोगों ने पढ़ा। इससे मेरी छवि समाज में धूमिल हुई है। साथ ही अमिताभ ठाकुर ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि राज्य के एक मंत्री के विरुद्ध भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। ऐसे में सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अमिताभ और नूतन ठाकुर के ऊपर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया अंबरीश सिंह भोला की तहरीर पर बीएनएस की धारा 196, 229, 356 (2), और 356(3) में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। अब जानिए आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने क्या मांग की थी और अंबरीश सिंह भोला पर क्या आरोप लगाए थे ? एक घर से कफ सिरप हटाए जाने का जारी किया था वीडियो
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कफ सिरप मामले में वाराणसी के भाजपा नेता अअंबरीश सिंह भोला के संबंध में उन्हें प्राप्त नए तथ्यों को यूपी के डीजीपी सहित समस्त संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर तत्काल जांच की मांग की थी। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा था कि उन्हें दो वीडियो भेजे गए हैं। इनमें 5 सेकेंड का वीडियो 2 दिन पूर्व अंबरीश सिंह भोला के रामकटोरा बड़ी पियरी, वाराणसी स्थित मकान का बताया गया है, जिसमें उनके मकान से कफ सिरप से जुड़े सामानों के उठाए जाने की बात कही गई है। दो वीडियो किए थे जारी
पूर्व आईपीएस ने 22 सेकेंड के दूसरे वीडियो में अमरीश सिंह भोला शेर ए पूर्वांचल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अत्यंत निकट बताते हुए 0045 नंबर के काले रंग की गाड़ी के काफिले से चलने की बात कही थी। अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार कफ सिरप से जुड़े शुभम जायसवाल द्वारा अंबरीश सिंह भोला को भारी धनराशि दिए जाने की बात कही गई है। जिसके मद्देनजर उन्होंने इस संबंध में जांच और कार्रवाई की मांग की थी। जिसे लेकर अब FIR दर्ज हुई है।


https://ift.tt/Y8q5GPC

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *