चंदौली के बबुरी कस्बे में वेटरन्स एसोसिएशन की बैठक जिला अध्यक्ष कैप्टन विजय नारायण यादव की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूर्व सैनिकों, कार्यरत सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इन समस्याओं को हर महीने जिलाधिकारी के साथ होने वाली सैनिक बंधु की बैठक में प्रभावी ढंग से उठाने की रणनीति बनाई गई। संगठन ने सर्दी को देखते हुए बड़े पैमाने पर कंबल भी वितरित किए। जिलाध्यक्ष विजय नारायण यादव ने बताया कि पूर्व सैनिक समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। इसके तहत, जिले के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों में देश प्रेम की भावना जगाने के लिए पूर्व सैनिक मोटिवेशनल स्पीच देंगे और अपने अनुभवों को साझा करेंगे। एसोसिएशन के मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी ने बताया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) से मिलकर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेगा। उन्होंने उल्लेख किया कि जूनियर हाई स्कूल की पाठ्यपुस्तकों में सैनिकों द्वारा मोटिवेशनल स्पीच का प्रावधान है, जिसके तहत पूर्व सैनिक विद्यालयों में अपनी सेवाएं देंगे। संगठन ने यह भी बताया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जिले की समस्याओं को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करेगा। साथ ही, जनपद के किसी भी कार्यालय में पूर्व सैनिकों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही या अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में सूबेदार मदन मोहन, नसीम अहमद, राजेश्वर राजवंत यादव, दिलीप सिंह, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, बीपी यादव, असफाक अहमद, विनोद कुमार, प्रशांत सिंह, अखिलेश पांडेय, सोमारू प्रसाद और भोला यादव सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
https://ift.tt/q1ZJFyL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply