झांसी में समाजवादी पार्टी के पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव के खिलाफ़ कार्रवाई तेज हो है। बुधवार को मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद पुलिस नोटिस लेकर सपा नेता के घर पहुंची, जहां उन्होंने नोटिस चस्पा कर बताया कि अभियुक्त दीपनारायण सिंह की 20.26 करोड़ रूपए से ज़्यादा की संपत्ति को कुर्क किया जाना है। तीन तस्वीरों में देखें कार्रवाई… नवाबाद थाना क्षेत्र के आरटीओ कार्यालय के पास बने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह के मकान पर नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल भारी पुलिस बल के साथ दीपनारायण सिंह के आवास पर पहुंचे लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने यहां 11 नोटिस चस्पा कर मौके पर मौके पर मौजूद पूर्व विधायक से जुड़े लोगों लोगों को बताया कि गिरोह बंद अपराध में शामिक दीपनारायण सिंह की 20, 26, 52, 260 की चल-अचल संपत्ति कुर्क करने का आदेश है। यदि वह न्यायालय में पेश नहीं होते तो ये संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। दीपनारायण पर दर्ज हैं 65 मुकदमें बता दें कि समाजवादी पार्टी के टिकट पर गरौठा विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बने दीपनारायण सिंह ने लगातर तरक्की की। उनके कद के साथ ही उन पर दर्ज होने वालीं FIR का ग्राफ भी बढ़ता चला गया। हाल ही में उनके खिलाफ लूट का मामला दर्ज हुआ है। जिसमें पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। वहीं, एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि मजिस्ट्रेट के आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने अभियुक्त दीपनारायण सिंह के आवास पर नोटिस तामील कराया है, अब आगे संपत्ति कुर्क करने के आदेश हैं।
https://ift.tt/4jEpqSx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply