झांसी में डकैती एवं रंगदारी के मामले में आरोपी अनिल यादव उर्फ मामा को पुलिस गुरुवार को 8 घंटे की पुलिस रिमांड पर लेगी। इस दौरान पुलिस उनसे डकैती के रुपए बरामद करेगी। वह पूर्व सपा विधायक दीपनारायण यादव के साथ जेल में बंद है। पूछताछ में अनिल ने बताया- दो नवंबर को भुजौंद निवासी प्रेमपाल पालीवाल से 32 हजार रुपए छीने थे। इसमें से कुछ रुपए पूर्व विधायक ने उनको दिए थे। यह रुपए उसने अपने अखाड़ापुर स्थित मकान में रख दिए थे। इसी रकम को बरामद करने के लिए पुलिस उसे लेकर अखाड़ापुर गांव जा सकती है। वह सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक 8 घंटे पुलिस रिमांड पर रहेगा। 12 दिसंबर को सरेंडर किया था प्रेमपाल पालीवाल ने 20 नवंबर को मोंठ थाने में पूर्व विधायक, मामा और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ डकैती एवं रंगदारी के आरोप में केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। 12 दिसंबर को अनिल यादव उर्फ मामा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इसके बाद पूर्व विधायक दीपनारायण ने भी कोर्ट में सरेंडर किया था। मोंठ थाना प्रभारी एवं विवेचक राजेश पाल ने एमपी एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर अनिल यादव की दो दिन की पुलिस रिमांड मांगी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने 8 घंटे की पुलिस रिमांड मंजूर कर दी। कोर्ट ने आदेश दिए कि पुलिस जेल से निकालने के बाद और दाखिल करने से पहले अनिल की मेडिकल जांच कराएगी।
https://ift.tt/fkK1CBQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply