चंदौली के सैयदराजा से सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने गुरुवार को सोगाई गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे नहरों की पक्की लाइनिंग के कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते समय पूर्व विधायक ने कई ईंटों को आपस में टकराकर उनकी गुणवत्ता परखी। जांच में ईंटें आसानी से टूटकर चकनाचूर हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) और ठेकेदार सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं। मनोज सिंह डब्लू ने चंदौली के डीएम से मामले का तत्काल संज्ञान लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सोगाई पंप कैनाल उनके विधानसभा क्षेत्र का पहला पंप कैनाल है, जिसका निर्माण उन्होंने ही करवाया था। उन्होंने कार्य में इस्तेमाल हो रही ईंटों की बेहद खराब गुणवत्ता पर गंभीर चिंता व्यक्त की। पूर्व विधायक ने बताया कि पिछली बार भी ऐसी ही शिकायत पर अधिकारियों ने “खाली ईंटों” का बहाना बनाया था, लेकिन अब वही ईंटें कार्य में इस्तेमाल की जा रही हैं। स्थानीय कारीगरों ने भी उन्हें बताया कि नीचे सोलिंग में इससे भी खराब ईंटें लगाई गई हैं, जो मिट्टी में गल चुकी हैं। अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं कराया गया, तो संबंधित अधिकारियों को सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से चंदौली के डीएम से मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द कार्रवाई करने का आग्रह किया।
https://ift.tt/g1NljKe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply