DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पूर्व विधायक दीपनारायण यादव की 20 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क:झांसी में मून सिटी, कुरगुआंजी समेत 3 जगह कार्रवाई की गई, 22 दिन से फरार हैं

झांसी में लूट और रंगदारी के मुकदमे में फरार चल रहे सपा के पूर्व विधायक दीपक उर्फ दीपनारायण यादव पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को उनकी 20 करोड़ रुपए की 3 प्रॉपर्टी कुर्क कर ली गई। इसमें कुरगुआंजी स्थित प्लाट, भगवंतपुरा में मून सिटी की जमीन और बनगुआ गांव की जमीन शामिल है। बता दें कि 22 दिन से पुलिस पूर्व विधायक में कई जगह छापेमारी कर चुकी है। जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिए थे। जिस पर पुलिस ने उनकी चल-अचल सम्पत्ति का ब्यौरा एकत्र कर दो दिन पहले उनके मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। सबसे पहले देखिए कुर्की की 3 तस्वीरें… दो दिन पहले चस्पा किया गया था नोटिस शनिवार को एसपी सिटी प्रीति सिंह, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम 3 थानों का पुलिस फोर्स लेकर राजस्व टीम के साथ कुरगुआंजी स्थित दीपनारायण के प्लाट पर पहुंचे। यहां कुर्की की कार्रवाई कर बोर्ड गाड़ा गया। इसके बाद टीम भगवंतपुरा स्थित मूनसिटी पहुंची। यहां पर गेट के पास खाली जमीन को कुर्क किया गया। बाद में बनगुआं गांव की जमीन को कुर्क किया गया। तीनों प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 20 करोड़ 26 लाख रुपए है। डुग-डुगी बजाकर किया अनाउंसमेंट
तीनों जगह कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स देखकर लोग चौक गए। डुग-डुगी बजाने के बाद नवाबाद थाना प्रभारी जेपी पाल ने अनाउंसमेंट किया। साथ ही कहा कि गैंगस्टर एक्ट में अपराध से अर्जित दीपनारायण यादव की संपत्ति कुर्क की जाती है। एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया-जिलाधिकारी के आदेश के तहत दीपक उर्फ दीपनारायण यादव द्वारा अपराध से अर्जित 3 प्रॉपर्टी कुर्क की गई है। जिसकी कीमत लगभग 20 करोड़ 26 लाख रुपए है। ————— ये भी पढ़ें- नरमुंड पहनकर तांडव, मुंह से उगले आग के गोले, VIDEO:शोभायात्रा देखने पहुंचे विदेशी, ब्राजील की यूनाडिका बोलीं- काशी खूबसूरत… गले में नरमुंड माला, मुंह से उगलते आग के गोले और शिव तांडव। यह नजारा शनिवार को वाराणसी में देखने को मिला। आज श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चार साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। कलाकार रथों पर सवार निकले। किसी ने गले में सांप तो नरमुंड पहना हुआ था। ढोल-नगाड़ों और हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया। इसे देखने के लिए विदेशी भी पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर….


https://ift.tt/3lGkou1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *