प्रयागराज में रकम दो साल में दोगुनी करने और हर माह प्रॉफिट देने का झांसा देकर करीब 60 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर नैनी पुलिस ने पूर्व विधायक जमुना प्रसाद सरोज के बेटे जैनेंद्र प्रसाद उर्फ शनि समेत दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 2 साल में रकम डबल करने का दिया आश्वासन
बारा के बुंदावा (जसरा) गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया, जमीन के कारोबार से जुड़ी कंपनी ड्रीम एडवांटेज लैंडमार्क एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के संचालकों ने उनसे हर महीने प्रॉफिट और दो साल में रकम दोगुनी करने की बात कही। उन्होंने अलग-अलग किस्तों में चेक के जरिए करीब 60 लाख रुपए कंपनी के खाते में निवेश किए। ना प्रॉफिट मिला, ना रकम लौटाई
एक साल बीतने के बावजूद न तो कोई प्रॉफिट मिला और न ही रकम लौटाई गई। जब उन्होंने संपर्क किया तो उन्हें केवल झूठे आश्वासन दिए जाते रहे। बाद में पता चला कि कंपनी और उसके संचालकों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। सुनवाई ना होने पर पहुंचे कोर्ट
उन्होंने पुलिस से शिकायत की, सुनवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली। अदालत के आदेश के बाद नैनी पुलिस ने महेवा पूरब पट्टी निवासी जैनेंद्र प्रसाद उर्फ शनि और ददरी गांव निवासी अरविंद कुमार उर्फ अंगद पुत्र सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जैनेंद्र प्रसाद उर्फ शनि कंपनी का प्रोपराइटर बताया जा रहा है। नैनी इंस्पेक्टर बृज किशोर गौतम ने बताया कि मामले में गहनता से जांच कराई जा रही है।
https://ift.tt/mvsVjD0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply