झांसी में डकैती एवं रंगदारी के मामले में पूर्व विधायक दीप नारायण यादव के करीबी अनिल यादव उर्फ मामा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। 22 दिन से पुलिस पूर्व विधायक और मामा को तलाश रही थी। दीप नारायण यादव ने भी कोर्ट में समर्पण के लिए अर्जी दी है। जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है। मामा पर 25 हजार रुपए का इनाम था 20 नवंबर को भुजौंद गांव निवासी प्रेम सिंह पालीवाल ने मोंठ थाने में डकैती एवं रंगदारी मांगने के आरोप में सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण एवं अखाड़ापुरा निवासी अनिल यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अनिल पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पूर्व विधायक की तलाश में भी पुलिस कई ठिकानों पर दबिश दे चुकी है, मगर उनका कोई सुराग नहीं लगा। अनिल की भी पुलिस तलाश रही थी लेकिन पुलिस के हाथ आने से पहले अनिल ने बेहद गुपचुप तरीके से सरेंडर अर्जी कोर्ट में दाखिल कर दी। शुक्रवार को जब तक पुलिस को भनक लगती वह कोर्ट के सामने हाजिर हो गया। पुलिस करीबियों पर कस रही शिकंजा पूर्व विधायक के सामने न आने पर पुलिस ने उनके करीबियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। अकाउंटेंट अशोक गोस्वामी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बुधवार को पूर्व विधायक के जमानतदार ऋषि यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। पूर्व विधायक ने भी दाखिल की अर्जी पूर्व विधायक दीप नारायण यादव ने भी कोर्ट में आत्म समर्पण की अर्जी प्रस्तुत की है। सोमवार को अगली तारीख लगी है। पूर्व विधायक के अर्जी लगाने की खबर से पुलिस महकमे के भी कान खड़े हो गए। गिरफ्तारी के लिए लगी टीम अलर्ट हो गई है। आत्मसमर्पण से पहले पुलिस उनको गिरफ्तार करना चाहती है। पूर्व विधायक की तलाश में स्वाट भी लगाई गई है। गिरफ्तारी से पहले शनिवार को पूर्व विधायक की करीब 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क किए जाने की तैयारी है।
https://ift.tt/uHRvAPq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply