सपा सरकार में मंत्री रहे व पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने माघ मेला प्रशासन को चेतावनी दी है। कहा है कि तीन दिन में अफसर व्यवस्था सुधार लें नहीं तो उनके कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा। पूर्व सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि माघ मेला प्रशासन की मनमाने रवैया से परेशान हो कर तीर्थ पुरोहित, कल्पवासी, संस्था वाले व छोटे दुकानदार सांसद उज्जवल रमण सिंह व पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के पास रोज आते हैं और उनकी शिकायत होती है कि अधिकारी आम नागरिक के संपर्क से दूर रहते हैं ना तो फोन पर आते हैं और न ही अपने आफिस में मिलते हैं। वाट्सएप पर जमीन, सुविधाओं का वितरण मनमाने ढंग से हो रहा है वो भी उन लोगों का जिसमें उनकी व्यक्तिगत रूचि होती हैं बाकी साधु संत व कमजोर आदमी इधर-उधर भटक रहा है। प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने इस संबंध में मंडलायुक्त सहित मेला अधिकारियों को लेटर भेज कर चेतावनी दी है कि आफिस में बैठकर आम आदमी की समस्या का समाधान करें, मनमाना रवैया न अपनाएं, नहीं तो माघ मेला कार्यालय पर घरना प्रदर्शन होगा जिसका नेतृत्व खुद पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह करेंगे।
https://ift.tt/xk3dSGf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply