गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित कोयली जंगली गांव में 16 नवंबर को एक पंचायत के दौरान पूर्व सैनिक आनंद यादव और उनके चाचा दशरथ लाल व किशन लाल यादव पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था। इस दौरान फायरिंग भी हुई थी। घटना के 27 दिन बीत जाने के बाद भी पांच आरोपी अभी तक फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी देहात कोतवाली पुलिस नहीं कर पाई है। इस मामले में कुल सात आरोपियों में से दो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। हालांकि, अतुल सिंह उर्फ विक्की सिंह, आलोक सिंह, अंकुर सिंह, विजय तिवारी और राजेश शर्मा नामक पांच आरोपी घटना के बाद से फरार हैं। पीड़ित परिवार इनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पीड़ित परिवार ने आईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक और गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से कई बार मुलाकात की है। आईजी और एसपी ने देहात कोतवाली पुलिस को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए हैं। एडीजी जोन गोरखपुर ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और सर्विलांस टीम की मदद भी ली जा रही है।
https://ift.tt/9YCyMHt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply