शिवपुर थाना क्षेत्र के भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के सामने शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बड़ागांव थाना क्षेत्र के भेलखा गांव के पूर्व प्रधान नंदलाल यादव के बेटे अनीश यादव उर्फ मोनू (30) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी–बाबतपुर फोरलेन पर तीन घंटे तक जाम लगाकर विरोध जताया। सूचना मिलते ही शिवपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र सोनकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। टहलते समय तेज रफ्तार एंबुलेंस ने मारी टक्कर अनीश के जुड़वां भाई मनीष और उनके साथी आकाश राठौर ने बताया कि अनीश रोज की तरह सुबह करीब 5 बजे टहलने के लिए निकले थे। दोनों तरना ओवरब्रिज से वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे BHEL के दूसरे गेट के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने अनीश को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि अनीश डिवाइडर से जा टकराए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। दो साल पहले हुई थी शादी, आठ माह की मासूम बेटी परिजनों ने बताया कि अनीश की शादी दो साल पहले निशा यादव से हुई थी। उनकी आठ महीने की बेटी नित्या है। घटना की खबर मिलते ही गांव की बड़ी संख्या में महिलाएं और परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां माहौल बेहद गमगीन रहा। फुटपाथ पर अवैध कब्जा हादसे का कारण स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि BHEL क्षेत्र के आसपास फुटपाथ पर बाहरी दुकानदारों ने चादर और मूंगफली की दुकानें लगाकर कब्जा जमा रखा है। इससे पैदल चलने वाले लोग फुटपाथ की जगह हाईवे पर से ही चलते हैं। लोगों द्वारा कहा गया कि इसी के चलते अनीश हादसे का शिकार हो गया। ग्रामीणों ने मांग की कि ऐसे अवैध कब्जों पर तुरंत कार्रवाई हो। पुलिस ने शव कब्जे में लिया शिवपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। यह भी कहा कि फोरलेन पर अवैध तरीके से फुटपाथ कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/lPDjgeu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply