आगरा में सेवानिवृत्त जीएसटी कमिश्नर के बेटे अभिषेक ने एपी ज्वेलर्स के शोरूम से 19 लाख की सोने की चेन की ठगी करी थी। इसके बाद ज्वेलर्स ने थाना हरी पर्वत में FIR कराई। उसने आठ महीने पहले एक और शोरूम संचालक से चेन ली थी। मगर रकम नहीं दी थी। पुलिस का कहना है कि अब फिर से मामला आने पर जांच की गई। आरोपी अभिषेक ने मथुरा और मध्य प्रदेश समेत कई जिलों में इसी अंदाज में कारोबारियों को ठगा है। आशंका है कि वह एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी कर चुका है। एपी ज्वेलर्स के मालिक योगेश अग्रवाल ने हरीपर्वत थाने में 16 दिसंबर को पूर्व जीएसटी कमिश्नर कुमोद माथुर और उसके बेटे अभिषेक माथुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ज्वेलर ने बताया- उनका बेटा अभिषेक 20 नवंबर को शोरूम पर आया और 19 लाख रुपए की सोने की पांच चेन ले गया। भुगतान के नाम पर फर्जी चेक दे गया। कर्मचारी आरोपी के कृष्णा एन्क्लेव, दयालबाग स्थित घर पर पहुंचे तो सामने आया कि वह जुलाई में ही मकान बेचकर चले गए हैं। ठगी के शिकार लोग दिल्ली और मध्य प्रदेश के आरोपी अभिषेक माथुर ने आगरा और मथुरा के साथ ही मध्य प्रदेश और दिल्ली में भी ठगी की हैं। बुधवार को अभिषेक माथुर को पुलिस ने पूछताछ की। उससे पता चला कि ज्वेलर्स से धोखाधड़ी करके हासिल की गई सोने की चेन हरियाणा और दिल्ली में सराफा कारोबारियों को बेची गई हैं। पुलिस उसको साथ लेकर हरियाणा गई। सोने की चेन बरामदगी का प्रयास कर रही है। अपर पुलिस उपायुक्त सिटी आदित्य सिंह ने बताया कि आरोपी ने कई कारोबारियों से धोखाधड़ी की है।
https://ift.tt/aCPItm8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply