फर्रुखाबाद जनपद में एससी-एसटी मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए कंपिल के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उदयपाल सिंह यादव को बुधवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 1 जनवरी की तारीख तय की है। इसके अलावा, उनकी जमानत अर्जी पर 10 दिसंबर को सुनवाई होगी। यह मामला कंपिल क्षेत्र के गांव सिसैया नगला निवासी रामसनेही द्वारा वर्ष 2023 में दर्ज कराई गई प्राथमिकी से संबंधित है। रामसनेही ने आरोप लगाया था कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके साथियों ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से जबरन फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया था। शिकायतकर्ता के विरोध करने पर आरोपियों ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट भी की थी। इस मामले में पूर्व चेयरमैन को अदालत में तलब किया गया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट और कुर्की नोटिस जारी किया गया था। सोमवार को उदयपाल सिंह यादव ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से विशेष न्यायालय एससी-एसटी में आत्मसमर्पण कर अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की। सुनवाई के बाद अदालत ने उनकी अर्जी खारिज कर दी और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। स्थाई जमानत अर्जी पर अदालत ने संबंधित थाने से आख्या मांगी है।
https://ift.tt/HjRkve4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply