पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने तीन दिवसीय दौरे पर रामपुर पहुंचे। उन्होंने यहां एसआईआर (मतदाता शुद्धिकरण) अभियान में सहयोग की अपील की। नकवी कल सुबह 11 बजे शंकरपुर स्थित अपने आवास पर अपना मतदाता शुद्धिकरण फॉर्म बीएलओ को सौंपेंगे। रामपुर में प्रवेश के दौरान कोसी पुल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्हें फूल-मालाएं और पटका पहनाया गया। शंकरपुर स्थित अपने आवास पर उन्होंने प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं से एसआईआर प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए कहा कि रामपुर में मतदाता शुद्धिकरण अभियान अच्छी तरह से चल रहा है और इसे जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बीएलओ को पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला पंचायत ख्यालीराम लोधी, अशोक बिश्नोई, जागेश्वर दयाल दीक्षित, कपिल आर्य, मोहन लोधी, सतनाम सिंह, विकास दीक्षित, सोनू लोधी, अजय सैनी, प्रदीप गुप्ता, विक्रम सिंह, आकाश सक्सेना, अर्जुन रस्तोगी और मिथलेश सिंह सहित कई अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/BgTAfD2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply