पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का शुक्रवार रात 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह कानपुर से तीन बार सांसद रहे थे और केंद्रीय कोयला मंत्री का पद भी संभाला था। उनका रामपुर के नवाब परिवार से गहरा संबंध था और वे कई बार यहां आए थे। जायसवाल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के रूप में कई बार रामपुर का दौरा कर चुके थे। उनके पूर्व सांसद बेगम नूरबानो और पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां से अच्छे संबंध थे। वे शाही परिवार का बहुत सम्मान करते थे। बेगम नूरबानो के तत्कालीन मीडिया प्रभारी काशिफ खां ने बताया कि जब श्रीप्रकाश जायसवाल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पद पर थे, तब उन्होंने नूर महल में लोगों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने जनसमस्याएं भी सुनी थीं। काशिफ खां ने उन्हें एक अच्छे नेता के रूप में याद किया। श्रीप्रकाश जायसवाल के निधन पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।
https://ift.tt/N6Ozl2d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply