वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने अपने सभी संबद्ध महाविद्यालयों को उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मांगे गए विस्तृत आंकड़े तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। यह जानकारी गूगल फॉर्म के माध्यम से भरकर भेजना अनिवार्य किया गया है।शासन ने प्रदेश के सभी उच्च शिक्षा संस्थानों का वर्गानुसार और जिलावार संख्यानुसार विवरण मांगा है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक संस्थान का जिलावार और ब्लॉकवार नामानुसार ब्यौरा भी उपलब्ध कराना होगा, जिसमें अक्षांश-देशांतर की जानकारी भी शामिल होगी।विश्वविद्यालय के कुलसचिव री केशलाल ने गुरुवार को सभी प्राचार्यों और प्रबंधकों को एक पत्र जारी किया। इसमें दो अलग-अलग प्रपत्रों में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। पहला प्रपत्र उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या से संबंधित है, जबकि दूसरे प्रपत्र में प्रत्येक संस्थान की नामावली और स्थानांक (अक्षांश-देशांतर) सहित विस्तृत जानकारी देनी होगी।कुलसचिव ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित प्रपत्र पर सटीक विवरण उपलब्ध कराना सभी महाविद्यालयों की जिम्मेदारी है। यह सुनिश्चित किया जाना है ताकि शासन को समय पर प्रतिवेदन भेजा जा सके। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में संबंधित लिंक भी जारी किए हैं।आदेश में विश्वविद्यालय परिसर के एमसीए विभाग के डॉ. संजीव गंगवार को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस पत्र को तत्काल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करें।
https://ift.tt/wIGoOBy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply