वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश 2024 के लिए संशोधित शोध सीटों की अद्यतन सूची जारी कर दी है। कुलपति के निर्देश पर यह सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। एक गठित समिति ने 26 नवंबर को शोध निदेशकों से प्राप्त प्रारूपों का विस्तृत परीक्षण करने के बाद विभिन्न विषयों जैसे नवीन नीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान सहित अन्य विभागों में आवश्यक संशोधन किए हैं। जारी आदेश में शोधार्थियों की संख्या को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुसार, एक सत्र में प्रोफेसर अधिकतम 8, एसोसिएट प्रोफेसर 6 और सहायक प्रोफेसर 4 शोधार्थी ही रख सकेंगे। इन नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित प्राचार्य, निदेशक या शोध निदेशक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माने जाएंगे। विश्वविद्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि डीआरसी (डॉक्टोरल रिसर्च कमेटी) हेतु आवेदन की निर्धारित तिथि 27 नवंबर को समाप्त हो चुकी है। अब डीआरसी 2 दिसंबर से 22 दिसंबर तक सभी शोध केंद्रों पर अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय ने सभी शोध केंद्रों को डीआरसी प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त, पीयूक्रेट 2024 से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों की सूची और पीयूक्रेट 2024 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। शोध केंद्रों को यह भी आदेश दिया गया है कि वे इन सूचियों का सत्यापन और मिलान करने के बाद ही अभ्यर्थियों को डीआरसी प्रक्रिया में शामिल करें। यह सूचना विश्वविद्यालय ने सभी संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों, शोध निदेशकों, परीक्षा विभाग, वित्त विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को भेज दी है, ताकि पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया सुचारू, सटीक और निर्धारित मानकों के अनुरूप संपन्न हो सके।
https://ift.tt/fH1KjYQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply